प्यारे राम भक्तों, आप सभी को सीताराम | यूँ तो श्री राम सर्व व्यापी हैं

,
पर स्वयं की ही लीला से,
उन्हें जन मानस तक पहुचाने वाला पवित्र
और स
र्वग्राह्य ग्रन्थ तो श्रीरामचरितमानस ही है, जिसके रचैता श्री हनु
मान और सीताराम जी के कृपा पात्र
श्री तुलसीदास जी हैं |
भगवत कृपा और
श्री सुनील गोम्बर जी कि सहायता से मुझे राम जी के प्रिय भक्त श्री तुलसीदास जी की जीवनी पर आधारित एक नाटक के मंचन को देखने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसका शीर्षक "
जो चाहो उजियार" है | नाटक सरल और सुंदर है, और तुलसीदास जी की जीवन गाथा पर प्रकाश डालता है | नाटक के बारे में विस्तृत जानकारी
www.jcu.co.in पर उपलब्ध है | सभी राम भक्तों से दास का विनम्र अनुरोध है कि नाटक कि डी.वी.डी क्रय करें और तुलसीदास के जीवन दर्शन कर, राम भजन करें और धन्य होंवे |
|| जय जय श्री सीताराम ||
-दास-