Tuesday 4 January 2011

प्रभु हनुमान जी की कृपा कि लघु झाँकी


--------------॥ श्री हनुमते नमः ॥------------

नित नए क्षण बीतते है, नित नए सोपान है।
इन नए मंगल क्षणों में, नित नए रस पान है॥

चल गया है वर्ष दश का, अब दशक नव आम है।
नित पवन भी है निराली, सबके संग श्री राम हैं॥

कर क्षमा सब दोष मेरे, जान कर नादान है।
आप कीजे वर्ष नव में, मंगलो का दान है॥

आप हो सब भाँती सुखमय, ये हमारा ध्यान है।
हो कृपा श्री राम पावन, जो मति में ज्ञान है॥

"हनुमत कृपा से आप सभी राम-भक्तों का नव वर्ष मंगलमय हो, ये दास की शुभकामना है"

------------------------श्री राम------------------------

मंगल दिन मंगल घड़ी चाना।
करहु नमन मंगल भगवाना।।

------------------------श्री राम------------------------

प्रातः राम सुमिर चन जोई।
सकल सुमंल तिन संग होई।।